LJP नेता सहित नशे की हालत में 3 गिरफ्तार।
पटना।(Bihar Crime News 06) नशेड़ियों के खिलाफ पटना पुलिस इन दिनों सख्त हो गई है। नशे के हालत में आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले ऐसे लोगों में आम से खास तक हर कोई शामिल है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद लोग अब कई अन्य तरह के नशे का सेवन भी करने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को पटना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
गांधी मैदान थाना पुलिस ने नशे की हालत में 3 लोग को गिरफ्तार किया है।
पटना के गांधी मैदान थाना पुलिस ने नशे की हालत में 3 लोग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक LJP नेता भी शामिल है। हालांकि खुद को लोजपा से जुड़ा बताने वाला गिरफ्त में आया शख्स चिराग गुट से जुड़ा है या पशुपति पारस गुट से यह स्पष्ट नहीं है। उसके दावे की भी जांच की जा रही है।(Bihar Crime News 06)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गिरफ्तार हुए आरोपियों ने शराब पी रखी थी।
गिरफ्तार हुए आरोपियों ने शराब पी रखी थी। नशे में धुत लोगों में एक कि पहचान पूर्व लोजपा नेता मनीष कुमार के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार सभी को कारगिल चौक से गिरफ्तार किया गया है। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया है। सभी लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। बाद में पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।(Bihar Crime News 06)
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।