गिट्टी लदे ट्रक से टकराई कार, तीन की दर्दनाक मौत।
पटना। (Bihar Crime News 04)सड़क किनारे बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के गिट्टी बालू गिराना बिहार में बेहद आम है। लेकिन, इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। और मंगलवार को घटित ऐसे ही एक हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
दर्दनाक हादसा कटिहार जिला में हुई है।
दर्दनाक हादसा कटिहार जिला में हुई है। जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर ऑल्टो में सवार चार लोग जा रहे थे। इसी दौरान कार गिट्टी से लदे ट्रक से जा टकरायी। गिट्टी से लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था।
ट्रक से कार टकराते ही सारे कार सवार वहीं दर्दनाक मौत का शिकार हो गए।
ट्रक से कार टकराते ही सारे कार सवार वहीं दर्दनाक मौत का शिकार हो गए। घटनास्थल पर ही कार पर सवार तीन व्यक्ति की हुई मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है।(Bihar Crime News 04)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पुलिस ने बताया कि अल्टो कार पर 4 लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि अल्टो कार पर 4 लोग सवार थे। सभी जिले के फुलवरिया की ओर से आ रहे थे। इसी बीच गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे गिट्टी से लदा ट्रक खड़ा था। तेज गति से आ रही ऑल्टो कार सीधे ट्रक से जा टकराई और तीनों की घटस्थापना पर ही मौत हो गई।(Bihar Crime News 04)
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।