बख्तियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी अंग्रेजी शराब लेकिन तस्कर फरार

बख्तियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी अंग्रेजी शराब लेकिन तस्कर फरार।

पटना। (Bihar Crime News 03)जिले के बाढ़ अनुमंडल में वाहन चेकिंग के दौरान 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस इन दिनों सख्ती बरत रही है। खासकर अवैध शराब के आवागमन को रोकने के लिए पुलिस खासी सतर्क है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बख्तियारपुर पुलिस ने कार्रवाई की और अंग्रेजी शराब जब्त किया।

इसी क्रम में बख्तियारपुर पुलिस ने कार्रवाई की और अंग्रेजी शराब जब्त किया। हालांकि शराब जरूर जब्त हो गया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। माना जाता है कि पंचायत चुनाव में शराब की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस की निगरानी और जांच भी बढ़ गई है। खासकर सड़क मार्ग से तस्कर विविध प्रकार से शराब छुपाकर लाते हैं और बेचते हैं।(Bihar Crime News 03)

पुलिस ऐसे नेक्सेस को तोड़ने के लिए प्रयासरत है।

पुलिस ऐसे नेक्सेस को तोड़ने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में सड़क पर वाहन जांच बढ़ाई गई है। वाहन जांच के दौरान ही बख्तियारपुर पुलिस ने सब 16 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है।
ज्ञात हो कि ग्रामीण इलाकों में छिप कर देसी शराब बनाने और पिलाने का धंधा बदस्तूर जारी है। इस शराब की वजह से कई बार लोगों की जान जा चुकी है। शराब बंदी कानून के पांच साल पूरे होने पर जहां जलसा होना चाहिए था, वहां लोगों की गिरफ्तारियां जारी है । सूबे में शराब तस्कर तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर पुलिस को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते ।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Bihar Crime News 03
Mokama ,मोकामा
Bihar Crime News 03

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!