पटना के पापियों ने महिला के साथ की हैवानियत।

पटना के पापियों ने महिला के साथ की हैवानियत।

बिहार। पटना। फतुहा।(Bihar Crime News 02 ) राजधानी पटना से महज 25 किलोमीटर दूर था फतुहा में एक महिला के साथ तीन बदमाशों ने दुष्कर्म कर महिला को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया। फतुहा दनियावां एनएच पर रविवार को पुलिस को एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी मिली जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

उसने पुलिस वालों को बताया कि 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।

अस्पताल में इलाज के बाद जैसे ही महिला को होश आया उसने पुलिस वालों को बताया कि 3 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। हालांकि महिला आरोपियों को पहचानने से इंकार कर रहे हैं। उसने बताया कि जब उसने दुष्कर्म का विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई।(Bihar Crime News 02 )

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है ।

महिला के इस बयान के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है ।पुलिस पड़ताल में जुट चुकी है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।

तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि महिला संभवत विक्षिप्त है या बहुत ही ज्यादा डरी सहमी क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदल रही है।(Bihar Crime News 02 )

सूचना प्रेषित करने के बाद भी पीड़िता का कोई स्वजन अभी तक थाना नहीं पहुंचा है।

समाचारों में भी सूचना प्रेषित करने के बाद भी पीड़िता का कोई स्वजन अभी तक थाना नहीं पहुंचा है। महिला का इलाज फतुहा अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनएमसीएच पटना भेज दिया है।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Bihar Crime News 02
Mokama ,मोकामा
Bihar Crime News 02

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!