विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा मोकामा पहुंचे, बाबा परशुराम की पूजा-अर्चना।

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा मोकामा पहुंचे, बाबा परशुराम की पूजा-अर्चना।(Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) शुक्रवार को मोकामा पहुंचे। यँहा के अति प्राचीन एवं सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र भगवान परशुराम के मंदिर (Baba Parshuram Temple Mokama) में उन्होंने करीब आधे घंटे तक पूजा अर्चना की।उनके साथ हरिशंकर शाही उर्फ चुन्ना दा, सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश कुमार माधव, गौतम शंकर शाही सहित दर्जन भर कार्यकर्ता भी बाबा परशुराम की पूजा में शामिल हुए।(Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama
विज्ञापन

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का बाबा परशुराम सेवा समिति की ओर से अभिनंदन किया गया।(Mokama Online)

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का बाबा परशुराम सेवा समिति की ओर से अभिनंदन किया गया।इस साल से बाबा परशुराम का मेला राजकीय हो गया है। मोकामा प्रखंड विकाश पदाधिकारी मनोज कुमार भी उनका स्वागत करने पहुँचे।विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के आने को लेकर दो-तीन घंटे पहले से बाबा परशुराम मन्दिर और मेला परिसर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।(Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama)

Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

हर साल यहां अक्षय तृतीया पर राज्य के अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।(Mokama Online)

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने परशुराम को सामाजिक न्याय का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मोकामा का परशुराम मंदिर बिहार में अपनी तरह का एक मात्र परशुराम को समर्पित मंदिर है। इसकी ख्याति और लोक आस्था से श्रद्धालु अभिभूत होते रहे हैं। इसी कारण हर साल यहां अक्षय तृतीया पर राज्य के अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।(Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama)

Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama
विज्ञापन

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने परशुराम स्थान में हो रहे भागवत कथा का भी श्रवण किया। (Mokama Online)

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने परशुराम स्थान में हो रहे भागवत कथा का भी श्रवण किया।उन्होंने मंदिर की व्यवस्था और एक सप्ताह तक चलने वाले आयोजन की सराहना। उन्होंने कहा कि मोकामा का परशुराम मंदिर सामाजिक समरसता और सहकार का प्रतीक है। इसकी सामाजिक महत्ता समाज के हर वर्ग को एकजुटता में पिरोने की रही है।(Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama
विज्ञापन
Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha reached Mokama
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!