मोकामा में भारत पेट्रोलियम के पैट्रोल पम्प का हुआ शुभारंभ।
मोकामा में भारत पेट्रोलियम के पम्प का हुआ शुभारंभ।(Bharat Petroleum’s petrol pump inaugurated Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा के मैन रोड़ में आज भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ।पेट्रोल पंप के शुभारंभ के अवसर पर शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।पूजा पाठ और पूरे विधि विधान के साथ इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया।(Bharat Petroleum’s petrol pump inaugurated Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

भारत पेट्रोलियम के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पाद यँहा उपलब्ध है।(Mokama Online)
भारत पेट्रोलियम के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पाद यँहा उपलब्ध है।मोकामा चौक बाजार से पश्चिम की ओर महज 100 मीटर की दूरी पर यह पेट्रोल पंप खुला है।इस पेट्रोल पंप के खुलने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।(Bharat Petroleum’s petrol pump inaugurated Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा के कई युवा भी भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के शुभारंभ के मौके पर पहुँचे।(Mokama Online)
मोकामा के कई युवा भी भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के शुभारंभ के मौके पर पहुँचे। सन्नी सिंह मोलदियार भी पेट्रोल पंप के उद्घाटन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मोकामा बाजार के मध्य में अवस्तिथ इस पेट्रोल पंप के खुलने से मोकामा वासियों को सभी पेट्रोलयम उत्पाद नज़दीक में ही मिलेगा, जिससे समय की काफी बचत होगी।(Bharat Petroleum’s petrol pump inaugurated Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।