बचना चाहते हैं कोरोना से तो हो जाइये सावधान .एटीएम के इस्तेमाल में बरतिए सावधानी नहीं तो हो जायेंगे कोरोना के शिकार . एटीएम से जब पैसा निकालने जा रहे हों तो बेहतर है कि घर से हाथ धोकर निकलें या संभव हो तो सैनिटाइजर साथ लेकर जाएं. समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें.
कोशिश करें कि आपको एटीएम रूम में किसी भी चीज को छूना नहीं पड़े. एटीएम में प्रवेश करते हुए डोर हैंडल खोलने के लिए रूमाल का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुल मिलाकर चीजों के साथ संपर्क को कम से कम रखें.
एटीएम लॉबी के भीतर इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर और मास्क को डिस्पोज करने से बचें. इनसे दूसरों को संक्रमण फैलने का खतरा होता है
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।