प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिला कार्यादेश।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिला कार्यादेश।(Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana order)
बिहार।पटना।मोकामा।आज नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यादेश वितरण किया।मोकामा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों में से जिन्हे अबतक आवास का लाभ नहीं मिला था। उनको कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा कार्यादेश दिया गया।(Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana order)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आवास योजना के सभी स्वीकृत लाभुकों को निरंतर प्रयास से राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। (Mokama Online)
इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवास योजना के सभी स्वीकृत लाभुकों को निरंतर प्रयास से राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। आज 18 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया साथ ही साथ कई लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि भेजी गई है।(Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana order)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द आवास बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।(Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द आवास बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जैसे ही लाभुक आवास बनाना शुरू करेंगे उन्हें क़िस्त की अगली राशि भी भेज दी जायेगी।नगर परिषद के इस पहल पर उपस्थित सभी लाभूक काफी प्रसन्न दिखे एवं आभार प्रकट किया गया। मोके पर बिट्टू जी, समाजिक कार्यकर्त्ता चन्दन जी, जीतेन्द्र जी, भरत ठाकुर, प्रधान सहायक, कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।(Beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana order)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।