दो दो हत्या से दहला बेगूसराय

बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है,यंहा एक साथ दो लोगों को बेरहमी से मार दिया गया है।रविवार की रात बखरी थाना के सिसौनी में चन्द्रभागा नदी के जंगलों में हत्या कर फेकें गए शव बरामद किए गए हैं।दोनों शवों की पहचान कर ली गई है। डंडारी थाना के स्थानीय ग्रमीणों ने बताया कि शव चन्द्रशेखर सदा के बेटे राजीव सदा और एतबरी सदा के पुत्र भगवान सदा हैं जो लगभग 5 दिनों से गायब थे।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है।थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा की दोनों युवकों की हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करने भेज दिया गया है उसके बाद ही मृत्यु का उचित कारण पता चल सकेगा।मृतक के घरवालों से पूछताछ चल रही है।इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है।घर वालों के बीच मातम पसरा हुआ है ।उच्च अधिकारी भी इस हत्याकांड पर नज़र बनाये हुए हैं।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!