कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है .कल पहली बार एक दिन में 2 मौतों का मामला समाने आया है. मुंबई में कल शनिवार रात 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई थी । उन्हें पहले से ही डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी थी। शनिवार रात ही पटना में 38 साल के सैफ अली की मौत हो गई। वह मुंगेर का रहने वाला था। हाल ही में वह कतर से लौटा था और 20 मार्च को पटना एम्स में भर्ती हुआ था। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब थी। 60 साल से कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। जानिये कब कब कन्हा कन्हा किसकी मौत कोरोना वायरस के कर्ण हुई है. 10 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी में 75 साल के संदिग्ध की मौत हुई थी। एक दिन बाद संक्रमित होने की पुष्टि हुई।13 मार्च को दिल्ली में 68 साल की बुजुर्ग की मौत। बेटे से संक्रमित हुई थीं।17 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। पति-पत्नी और बेटी दुबई से लौटे थे।18 मार्च को पंजाब के नवांशहर के पठलावा गांव में 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। इटली-जर्मनी से लौटे थे। 21 मार्च की रात को मुंबई में 63 साल के मरीज की मौत हो गई।21 मार्च की रात को पटना एम्स में 38 साल के सैफ अली की मौत। कतर से आया था।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
अगर आप भी हैं डायबिटीज के मरीज या आपके कोई पारिवारिक सदस्य ,मित्र रिश्तेदार भी डायबिटीज के मरीज हैं तो हो जाइये सावधान .कोरोना से बचने के लिए सरकार के बताये निर्देशों का कीजिये शत प्रतिशत पालन और सुरक्षित रहिये खुद भी और देश को सुक्र्षित रखने में अपना योगदान दीजिये. जानिए खुद को कैसे बचाएं कोरोना वायरस के संक्रमन से