बाढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, कोढ़ा गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार।(Barh police arrested 4 members of Kodha gang)
बिहार।पटना।बाढ़। बिहार सहित कई राज्यों में पुलिस की किड़किरी कराने वाले कोढ़ा गैंग के 4 सदस्य बाढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। 10 मई को बाढ़ पुलिस ने कोढ़ा गैंग के 4 सदस्य राजू पांडेय, राजेश्वर तिवारी,रिक्की तिवारी और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।(Barh police arrested 4 members of Kodha gang)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार,झारखण्ड, पश्चिम बंगाल,उतर प्रदेश में कोढ़ा गैंग ने तबाही मचाई हुई है।(Mokama Online)
बिहार,झारखण्ड, पश्चिम बंगाल,उतर प्रदेश में कोढ़ा गैंग ने तबाही मचाई हुई है।कोढ़ा गैंग के सदस्य बुजुर्गों, महिलाओं को टारगेट करते है। बैंक, ATM, आधार सेंटर ,ग्राहक सेवा केंद्र जैसे जगहों पर जँहा कैश का कारोबार ज्यादा होता है। ये लोग सक्रिय हो जाते हैं। लागातर रेकी करते रहते हैं जैसे ही कोई सॉफ्ट कॉर्नर दिखता है ये लूट पाट की घटना को अंजाम देते हैं।(Barh police arrested 4 members of Kodha gang)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पूरे पटना जिला में कोढ़ा गेंग के सदस्य सक्रिय हैं। बाढ़ , मोकामा , बेगूसराय में इनकी सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है।(Mokama Online)
पूरे पटना जिला में कोढ़ा गेंग के सदस्य सक्रिय हैं। बाढ़ , मोकामा , बेगूसराय में इनकी सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है।मोकामा में एक शिक्षक से इन लोगों ने करीब 50 हजार रुपये की छिनतई की थी।छिनतई की घटना को अंजाम देकर ये लोग तुरन्त स्थान बदल लेते हैं।(Barh police arrested 4 members of Kodha gang)

बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ,उनकी पुलिस के साथ साथ उनकी टेक्निकल टीम के सदस्यों ने कोढ़ा गैंग के चार सदस्यों को 10 मई को गिरफ्तार किया है।(Mokama Online)
बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ,उनकी पुलिस के साथ साथ उनकी टेक्निकल टीम के सदस्यों ने कोढ़ा गैंग के चार सदस्यों को 10 मई को गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि 4 मई को बाढ़ थानांतर्गत SBI मैन ब्रांच से पैसे निकाल कर खाता अपडेट करवा रहे सुबे लाल पासवान के बैग को काटकर एक लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर गहराई से इसकी जाँच की गई ,उसके बाद जगह जगह छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान कोढ़ा गेंग के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई।सभी गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।(Barh police arrested 4 members of Kodha gang)

23 वर्षीय राजू पांडे पिता बबलू पांडे, तेघड़ा,बेगूसराय का रहने वाला है।रिक्की तिवारी पिता स्व शम्भू तिवारी, बरौनी,बेगुसराय का रहने वाला है।(Mokama Online)
23 वर्षीय राजू पांडे पिता बबलू पांडे, तेघड़ा,बेगूसराय का रहने वाला है।रिक्की तिवारी पिता स्व शम्भू तिवारी, बरौनी,बेगुसराय का रहने वाला है। राजेश्वर तिवारी पिता स्व अवध तिवारी ,बरौनी,बेगूसराय रहने वाला है जबकि राहुल कुमार पिता कृष्णा तिवारी,गंगा ब्रिज,वैशाली जिला का रहने वाला है।(Barh police arrested 4 members of Kodha gang)

राजेश्वर तिवारी पिता स्व अवध तिवारी ,बरौनी,बेगूसराय रहने वाला है जबकि राहुल कुमार पिता कृष्णा तिवारी,गंगा ब्रिज,वैशाली जिला का रहने वाला है।(Mokama Online)
बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ,दरोगा अनिरुद्ध कुमार ,नर्वदेश्वर पासवान और विजय बैठा सहित टेक्निकल टीम के मुकेश कश्यप ,देवदूत कुमार ,सूरज कुमार और मुकेश कुमार भारती के नेतृत्व में रात भर छापेमारी चली जिसमें कोढ़ा गेंग के 4 सदस्य गिरफ्तार किये गए।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।