नंगे पैर चलने वाला भागीरथ बहायेगा विकास की गंगा।

नंगे पैर चलने वाला भागीरथ बहायेगा विकास की गंगा।(Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के वार्ड नं 15 से वार्ड पार्षद के लिए एक ऐसे उम्मीदवार ने नामांकन कराया है जिसकी शालीनता और भोलेपन पर सबको यकीन है।नंगे पैर चलने वाला भगवती भक्त भागीरथ ठाकुर कोई वादा नहीं करते बस हाथ जोड़कर कहते हैं कि अगर जीतकर आऊंगा तो जनता जनार्दन को किसी काम के लिए मेरे पास आने की जरूरत नहीं बल्कि मैं खुद रोजाना हर मुहहले में जाकर उनका काम करूंगा।(Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development
विज्ञापन

भागीरथ ठाकुर स्व. सुरेश ठाकुर के सुपुत्र हैं। स्व. सुरेश ठाकुर अपने समय के एक जाने माने समाजसेवक थे।(Mokama Online)

भागीरथ ठाकुर स्व. सुरेश ठाकुर के सुपुत्र हैं। स्व. सुरेश ठाकुर अपने समय के एक जाने माने समाजसेवक थे।उनकी मृत्युपरांत भी समाज में उनकी चर्चा बड़ी इज्जत और अदब के साथ कि जाती है ।भागीरथ ठाकुर अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।(Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development)

Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

नंगे पैर चलने वाले भागीरथ ठाकुर बताते हैं कि वार्ड नं 15 की जनता अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। (Mokama Online)

नंगे पैर चलने वाले भागीरथ ठाकुर बताते हैं कि वार्ड नं 15 की जनता अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शुद्ध पेयजल के लिए जनता तरस रही है।जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।गली नली टूटा हुआ मरम्मत की आस देख रहा है। आयुष्मान भारत योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ सीमित लोगों तक ही पहुँचा है।(Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development)

Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development
विज्ञापन

भागीरथ ठाकुर बड़ी शालीनता से लोगों को ढोलक छाप पर वोट करने को कह रहे हैं।(Mokama Online)

वार्ड नं 15 की जनता के बीच अपने पक्ष में मतदान की अपील करते भागीरथ ठाकुर बड़ी शालीनता से लोगों को ढोलक छाप पर वोट करने को कह रहे हैं।उनका मानना है कि ढोलक की मधुर थाप लोगों को एक अलग ऊँचाई पर ले जाएगी। जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान का आग्रह कर रहे भागीरथ ठाकुर हर तबके के लोगों से मिल रहे हैं।(Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development)

Barefoot Bhagirath will shed Ganga of development
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!