पटना। बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है।
। औरंगाबाद जिले के दाउदनगर स्थित जिनोरिया में इंडियन बैंक की शाखा में 69 लाख की लूट हुई है। गुरुवार को करीब 8 की संख्या में पहुंचे लुटेरो ने दिनदहाड़े लूट को दिया अंजाम।
हालांकि लूट के रकम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि करीब 69 लाख रुपये लूटकर लुटेरे फरार हो गए।
सूत्रों का कहना है कि दो बाइक पर सवार चार लुटेरे बैंक में पहुँचे। उन्होंने सबसे पहले बैंक के सुरक्षा गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया और बाद में बैंक के कर्मियों को डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। हमले में घायल सुरक्षा गार्ड को इलाज़ के लिए दाउदनगर अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी औरंगाबाद घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच में जुट चुके हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है लॉक डाउन की अवधि में इसके पूर्व भी राज्य के कई जिलों में बैंक लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। यहाँ तक कि लुटेरों ने पिछले महीने पटना में ही एक बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट किया था।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।