मोकामा में लांच हुआ बजाज पल्सर एन 160, कई तकनीकी खूबी और आकर्षक लुक इसे बनाता है सबसे खास ।
मोकामा में लांच हुआ बजाज पल्सर एन 160 ।(Bajaj Pulsar N 160 launched in Mokama Singh Auto)
मोकामा। बजाज ने अपनी नई बाइक पल्सर एन-,160 को लांच किया है। मोकामा में रविवार को बजाज पल्सर एन 160 की लॉन्चिंग पंजाब नेशनल बैंक मोकामा के ब्रांच हेड नुनु बाबू द्वारा किया गया। एक समारोह में बाइक को ग्राहकों के सामने पेश किया गया। कई प्रकार की आधुनिक यांत्रिक तकनीक से सुसज्जित बजाज पल्सर एन 160 अपनी विविध खूबियों से ग्राहकों को आकर्षित करता है।(Bajaj Pulsar N 160 launched in Mokama Singh Auto)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस बाइक के डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से गियर की पोजीशन, समय, माइलेज और रेंज सब कुछ का पता राइडर को चलता रहता है। (Mokama Online)
सिंह ऑटो एजेंसी मोकामा के प्रोपराइटर संदीप कुमार ने बताया कि डुएल चैनल एबीएस की खासियत से लैस बजाज पल्सर एन 160 में अंडरबेली एग्जास्ट, नाइट्रॉक्स मोनो शॉक अब्जॉर्बर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, मोबाइल चार्जिंग साथ हीं 300 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि इस सेगमेंट में इतना ताकतवर ब्रेकिंग सिस्टम किसी और बाइक में नहीं है। इस बाइक के डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से गियर की पोजीशन, समय, माइलेज और रेंज सब कुछ का पता राइडर को चलता रहता है। संदीप कुमार ने बताया कि पल्सर N 160 के इस सिगमेंट में पहली बार डुबल चैनल मे ABS जिसमे सभी तरह का अपग्रेड फीचर जैसे प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, स्पोटी अंडर वेली एडजॉस्ट गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया है।(Bajaj Pulsar N 160 launched in Mokama Singh Auto)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक्सशोरूम कीमत 126080 है इसमें दो मॉडल और दो कलर में उपलब्ध है। (Mokama Online)
उक्त अवसर पर कमांड एरिया मैनेजर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि दुनिया का सबसे मूल्यवान टू व्हीलर और थ्री व्हीलर कम्पनी बजाज ऑटो ने बिल्कुल न्यू पल्सर N 160 लॉन्च की है। जिसका एक्सशोरूम कीमत 126080 है इसमें दो मॉडल और दो कलर में उपलब्ध है।(Bajaj Pulsar N 160 launched in Mokama Singh Auto)

कई तकनीकी खूबी और आकर्षक लुक इसे बनाता है सबसे खास ।(Mokama Online)
इसका रोड ग्रिप और ईंधन खपत इस मॉडल के अन्य बाइक की तुलना बेहद खास है। साथ ही युवा राइडर्स की पसंद के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है। इसका आकर्षक लुक, डिजाइन, रंग वैरिएंट, लाइट सेंस इसे अनोखा लुक देता है।(Bajaj Pulsar N 160 launched in Mokama Singh Auto)

इसका रोड ग्रिप और ईंधन खपत इस मॉडल के अन्य बाइक की तुलना बेहद खास है।(Mokama Online)
सिंह ऑटो एजेंसी मोकामा में बाइक की बुकिंग और बिक्री शुरू हो चुकी है। ग्राहक बाइक संबंधित जानकारी के लिए मोकामा स्टेशन रोड स्थित सिंह ऑटो एजेंसी से सम्पर्क कर सकते हैं और आकर्षक कीमत पर बजाज पल्सर एन 160 की खरीद कर सकते हैं। संदीप ने बताया कि सिंह ऑटो एजेंसी में बजाज के अन्य मॉडल की सभी बाइक उपलब्ध है। त्योहारी सीजन के लिए खास ऑफर और छूट के साथ ही क्विक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।इस अवसर पर प्रणव शेखर शाही, चंदन कुमार, अमित सोनू, अभिषेक , रवीश कुमार,विनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।(Bajaj Pulsar N 160 launched in Mokama Singh Auto)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।