मोकामा। वर्ष 1990 के दशक में लखीसराय जिले में अपराधिक प्रतिद्वन्दिता में आतंक का दूसरा नाम बने खुटहा निवासी अरुण सिंह उर्फ खिख़र सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वे विभिन्न अपराधिक मामले में आरोपी थे।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
खिखर सिंह पर कई मामले दर्ज थे। कुछ मामलों में उसे सजा भी हुई थी। हालांकि वे जमानत पर रिहा होते रहे थे। लखीसराय जिले में अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर खिखर सिंह की कई गुटों से अदावत रही थी।
खिखर सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।सूत्रों का कहना है कि वह लीवर सम्बन्धी बीमारी से ग्रस्त थे। उपचार के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया ।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।