आजादी के रंग में रंगा मध्य विद्यालय सिखारीचक ।

आजादी के रंग में रंगा मध्य विद्यालय सिखारीचक ।(Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा।आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने के लिए मध्य विद्यालय सिखारीचक में सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा  बच्चों को जागरूक किया गया।आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर  देश  आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।इसी क्रम में आज मोकामा सिखारीचक के मध्य विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मोकामाघाट सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कमान्डेंट प्रवीण शर्मा, अनुराग भारत,राजीव कुमार ,भावना जी सहित दर्जन भर अधिकारी शामिल हुए।(Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News
विज्ञापन

कमान्डेंट प्रवीण शर्मा ने छात्रों से अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील की।(Mokama Online)

कमान्डेंट प्रवीण शर्मा ने छात्रों से अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील की। सीआरपीएफ अधिकारी अनुराग भारत ने कहा कि हमें अपने प्रतिष्ठान, घर एवं कार्यालय पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाना चाहिए।(Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News)

Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

प्रचार्य श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि आने वाली पीढ़ी शहीदों व महापुरुषों के बारे में जान सकें इसलिए इस तरह के आयोजन की सख्त जरूरत है। (Mokama Online)

मध्य विद्यालय सिखारीचक के प्रचार्य श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि आने वाली पीढ़ी शहीदों व महापुरुषों के बारे में जान सकें इसलिए इस तरह के आयोजन की सख्त जरूरत है।शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Mmrit Mahotsav) के तहत देश भर में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का जश्न 15 अगस्त को जोर-शोर से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं,इसी क्रम में सिखारीचक मध्य विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिक्षक रमाकांत कुमार ,किरण कुमारी आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। (Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News)

Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News
विज्ञापन
Azadi Ka Mmrit Mahotsav Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!