शहिद द्वार पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर मोकामा घाट द्वारा मोकामा के शहीद द्वार के पास देश की आजादी में अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वालों शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई।(Azadi Ka Amrit Mahotsav )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

देशभक्ति गीतों के द्वारा सीआरपीएफ के बैंड पार्टी ने उपस्थित जन समूह के आंखों को नम कर दिया।(Mokama Online)
ए मेरे वतन के लोगों,संदेशे आते हैं,दिल दिया है जान भी देंगे जैसे देशभक्ति गीतों के द्वारा सीआरपीएफ के बैंड पार्टी ने उपस्थित जन समूह के आंखों को नम कर दिया।स्थानीय लोग भी अमर शहीद क्रांतिकारी प्रफुल्ल चंद्र चाकी के सम्मान में बने शहीद द्वार को निहारते हुए आजादी के दीवाने को याद कर रहे थे।(Azadi Ka Amrit Mahotsav)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
प्रफुल्ल चंद्र चाकी ने देश की आजादी के लिए अपने जान की कुर्बानी दे दी थी।(Mokama Online)
ज्ञात हो की प्रफुल्ल चंद्र चाकी ने देश की आजादी के लिए अपने जान की कुर्बानी दे दी थी।मोकामा रेलवे स्टेशन के पास उनके सम्मान में एक शहीद द्वार भी बनवाया गया लेकिन रख रखाव के अभाव में यह जगह जगह से टूट रहा है।10 दिसंबर, 1888 को जन्मे प्रफुल्ल चाकी ने महज 20 साल की उम्र में देश के लिए अपनी शाहदत दे दी । जिस स्थान पर चाकी शहीद हुए, वह आज भी एक स्मारक के लिए तरस रहा है । वहां चाकी का स्मारक बनाने की पहल आज तक क्यों नहीं हुई अगर इस जगह पर चाकी की प्रतिमा स्थापित होती, तो इससे रेलवे स्टेशन और मोकामा शहर, दोनों का गौरव बढ़ता।(Azadi Ka Amrit Mahotsav)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।