मोकामा बाजार में चोरी की असफल कोशिश , नहीं टूटा ताला, सुरक्षित नहीं दुकानदार।
मोकामा बाजार में चोरी की असफल कोशिश , नहीं टूटा ताला, सुरक्षित नहीं दुकानदार।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के दुकानदार अब असुक्षित महसूस करने लगे हैं।मोकामा में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। चोर उन दुकानदार को निशाना बना रहे हैं जो उस दिन बाहर रहते हो या छोटे दुकानदार हों ताकि कमसे कम शोरगुल हो । 28 मार्च की रात मोकामा वार्ड नं 16 के डॉक्टर संजय कुमार के घर खिड़की काट कर कुछ चोर घुस गए थे।आलमीरा का लॉक खोलने में नाकाम रहे जिस वजह से एक बड़ी चोरी की वारदात होते होते बच गई । आठ फ़रवरी को मोकामा तेराहा बाज़ार से अशोक साव के दुकान से पिस्तौल दिखाकर लगभग 3 लाख रूपये लूट लिए गये थे । (Attempted Theft Mokama Bazar )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के एक दुकानदार कारू साव के दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई।(Mokama Online)
बीती रात मोकामा के पांडव मार्किट के एक दुकानदार कारू साव के दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई।ताला मजबूत होने से चोरी का मामला टल गया।कारू साव चाय औऱ चप्पल की छोटी सी दुकान चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं।(Attempted Theft Mokama Bazar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अगर इस तरह चोरी की घटनाएं बढ़ती रहेगी तो दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों का मनोबल टूट जाएगा।(Mokama Online)
बाजार इलाके में चोरी बढ़ती घटनाओं को लेकर दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त होने लगा है।शादी व्याह का सीजन शुरू होने वाला है। अगर इस तरह चोरी की घटनाएं बढ़ती रहेगी तो दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों का मनोबल टूट जाएगा।(Attempted Theft Mokama Bazar )


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।