देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर मोकामा के श्याम मार्केट में व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष माननीय विजय सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे।व्याख्यान का विषय होगा आत्मनिर्भर भारत और अटल जी के विचार।
श्याम मार्किट में आयोजित होने वाली व्याख्यान माला का आयोजन करने वाले नीलेश कुमार माधव जी कहते हैं कि अटल जी का मोकामा से ऐसा जुड़ाव था कि आज उनकी मृत्यु के बाद भी मोकामा के लोग उनकी बात करते रहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस बार अटल जी की जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि अटल जी का मोकामा से वेहद आत्मीय लगाव रहा था। चाहे इंदिरा जी की आपातकाल हो या अटल जी का प्रधानमंत्री का काल वो मोकामा को नहीं भूले।उनकी विदेशमंत्री संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में दिया गया भाषण हो या एक मत के चलते सरकार गवां देना, वो कभी हार और राजनीति में रार नहीं मानते थे।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।