उम्र 55 की दिल बचपन का 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने की शादी।( Ashish Vidyarthi got married at the age of 60 Mokama Online News)
बिहार।पटना।मोकामा।कलकत्ता।बॉलीवुड में विलेन हो तो ऐसा के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कल 60 साल की उम्र में दुबारा शादी कर अपने चाहने वालों को चौंका दिया। आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ 25 मई को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर लिया।(Ashish Vidyarthi got married at the age of 60 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दोनों ने कलकत्ता के एक कोर्ट में शादी की है।(Mokama Online)
सोशल मीडिया में जब उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होने लगी तो यूज़र्स उन्हें बधाई और शुभकामना संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने कलकत्ता के एक कोर्ट में शादी की है।ज्ञात हो कि रुपाली फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुख रखती हैं और उनका कोलकाता में एक फैशन स्टोर भी है।(Ashish Vidyarthi got married at the age of 60 Mokama Online News)
आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से हुई थी।(Mokama Online)
आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से हुई थी।राजोशी विद्यार्थी एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्स्टिस्ट हैं। लेकिन आशीष विद्यार्थी की यह शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया था।अब आशीष ने दूसरी बार 60 साल की उम्र में शादी कर सबको चौंका दिया था।(Ashish Vidyarthi got married at the age of 60 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।