10 हजार रुपये घूस लेते दरोगा गिरफ्तार।(Arrested for taking bribe of 10 thousand rupees)
बिहार।पटना।मोकामा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खोलते पुलिस अधिकारी।बिहार में पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा भ्र्ष्टाचार है। दिनोदिन बढ़ते पुलिसिया भ्र्ष्टाचार से निपटने के लिये निगरानी की टीम भी लगातर छापेमारी कर रही है।(Arrested for taking bribe of 10 thousand rupees)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ऐसे ही एक घूसखोर दरोगा को पकड़ने के लिए निगरानी की टीम ने जाल बिछाया।(Mokama Online)
आज ऐसे ही एक घूसखोर दरोगा को पकड़ने के लिए निगरानी की टीम ने जाल बिछाया।पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के एएसआई लालाजी राम को निगरानी की टीम ने 10 हजार रूपते घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।एक पीड़ित ने एएसआई लालाजी राम के खिलाफ निगरानी में शिकायत की थी।(Arrested for taking bribe of 10 thousand rupees)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एएसआई लालाजी राम को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई के लिए भेजा गया है।(Mokama Online)
निगरानी की टीम ने शिकायत कर्ता के अनुसार जाल बिछाया जैसे एएसआई लालाजी राम ने दुकान पर जाकर रिश्वत की मांग की वैसे ही निग्रगनी कि टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।एएसआई लालाजी राम को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई के लिए भेजा गया है।(Arrested for taking bribe of 10 thousand rupees)
शिकायत के बाद निगरानी दल ने एएसआई लालाजी राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।(Mokama Online)
निगरानी वके DSP अरुण पासवान ने बताया कि पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के ही मटिया निवासी मो. कयूम ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एएसआई लालाजी राम केस के अनुसंधानकर्ता है और केस की एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।शिकायत के बाद निगरानी दल ने एएसआई लालाजी राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।(Arrested for taking bribe of 10 thousand rupees)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।