अनंत का मास्टर स्ट्रोक, बचाई राबड़ी की लाज, बनी रहेगी नेता प्रतिपक्ष।
अनंत का मास्टर स्ट्रोक, बचाई राबड़ी की लाज, बनी रहेगी नेता प्रतिपक्ष।(Anants master stroke saved Rabris shame Kartik)
बिहार।पटना।मोकामा।यूँ ही नहीं अनंत सिंह को संकटमोचन कहा जाता है।जब भी जिस दल में रहे पूरी निष्ठा से अपने राजनीतिक कार्यकर्ता होने का धर्म निभाया।आज भी जब राबड़ी देवी की नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी दावँ पर लगी थी अनंत सिंह ने जेल में रहते हुए उनकी कुर्सी बचा दी।आज MLC चुनाव को लेकर जो नतीजे आये हैं।संख्या बल ने तय कर दिया कि राबड़ी देवी नेता प्रतिपक्ष बनी रहेंगी।(Anants master stroke saved Rabris shame Kartik)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार विधान परिषद की कुल 75 सीटों में से नेता प्रतिपक्ष के लिए 8 सीटों की जरूरत थी।(Mokama Online)
बिहार विधान परिषद की कुल 75 सीटों में से नेता प्रतिपक्ष के लिए 8 सीटों की जरूरत थी।राजद के पहले से 5 सीट है।आज MLC चुनाव के नतीजे आ रहे हैं।पटना,गया,मुंगेर और पश्चिम चंपारण में राजद उम्मीदवारों ने लीड किया है।(Anants master stroke saved Rabris shame Kartik)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा के कार्तिक कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी लल्लू मुखिया को पटखनी दी है।(Mokama Online)
मोकामा शिवनार के कार्तिक कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी करणवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पटखनी दी है।कार्तिक कुमार मास्टर साहब के नाम से मशहूर हैं।अनंत सिंह के बहुत नज़दीकी हैं कार्तिक कुमार।पश्चिम चंपारण से राजद के सौरभ कुमार ने जीत दर्ज की है,जबकि गया से राजद के नागेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है।(Anants master stroke saved Rabris shame Kartik)
पटना सीट बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी।जदयू से बाल्मीकि सिंह उम्मीदवार थे। (Mokama Online)
पटना सीट बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी।जदयू से बाल्मीकि सिंह उम्मीदवार थे।राजधानी की सीट होने की वजह से सभी की नजरें इस सीट पर थी।कार्तिक कुमार के लिए खुद अनंत सिंह ने काफी जोर लगाया था तब जाकर उन्हें टिकट मिला था।बाहुबली विधायक रीतलाल यादव भी अपने एक करीबी के लिए इस सीट के लिए टिकट चाहते थे।अंततः अनंत सिंह ने तेजस्वी को भरोषा दिलाया और कार्तिक कुमार को टिकट मिल गया।(Anants master stroke saved Rabris shame Kartik)
कार्तिक कुमार ने चुनाव जीतकर अनंत सिंह के दिए वचन को निभाया। (Mokama Online)
अनंत सिंग ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से कह दिया था कि पटना से कार्तिक कुमार मैं चुनाव जिताउंगा।आज कार्तिक कुमार ने चुनाव जीतकर अनंत सिंह के दिए वचन को निभाया।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।