अनंत सिंह ,रीतलाल यादव ,पप्पू यादव और विजय कृष्ण पर आरोप तय।
अनंत सिंह ,रीतलाल यादव ,पप्पू यादव और विजय कृष्ण पर आरोप तय।(Anant Singh Ritlal Yadav Vijay Krishna Rajesh)
बिहार।पटना।जितनी तेजी से मौसम में गर्माहट बढ़ रही है उतनी ही तेज़ी से बिहार की राजनीति का तापमान भी बढ़ सकता है।मोकामा विधायक अनंत सिंह,दानापुर विधायक रीतलाल यादव, पूर्व सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण की मुश्किलें बढ़ने वाली है।इन सभी बड़े नेताओं के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है।(Anant Singh Ritlal Yadav Vijay Krishna Rajesh)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सभी नेताओं की छवि दबंग की रही है,ये लोग लंबी अवधि तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं। (Mokama Online)
इन सभी नेताओं की छवि दबंग की रही है।मोकामा विधायक अनंत सिंह ,दानापुर विधायक रीतलाल यादव, पूर्व सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।ये सभी नेता लंबी अवधि तक सलाखों के पीछे रह चुके हैं।(Anant Singh Ritlal Yadav Vijay Krishna Rajesh)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
स्पेशल कोर्ट ने कल मंगलवार को पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ 3 मामलों में आरोप तय किया है।(Mokama Online)
सांसद विधायक के मामलों की सुनवाई के लिए गठित स्पेशल कोर्ट ने कल मंगलवार को पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ 3 मामलों में आरोप तय किया है।22 साल पुराने में पप्पू यादव पर आरोप तय किया गया है।विशेष अवर न्यायाधीश आदिदेव ने ओपन कोर्ट में पप्पू यादव को 3 मामलों के लिए आरोपों को पढ़कर सुनाया।पूर्व सांसद ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
पप्पू यादव को अपना पक्ष को रखने के लिए गवाह पेश करने को कहा गया है इसके लिए 19 अप्रैल 2022 की तारीख मुक़र्रर की है।(Mokama Online)
कोर्ट ने तीनों मामले में पप्पू यादव को अपना पक्ष को रखने के लिए गवाह पेश करने को कहा गया है इसके लिए 19 अप्रैल 2022 की तारीख मुक़र्रर की है।एक अन्य मामले में विशेष अवर न्यायाधीश आदिदेव ने खुली अदालत में मोकामा विधायक अनंत सिंह, दानापुर विधायक रितलाल यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण के खिलाफ भी आरोप तय कर दिया है।इन तीनो नेताओं पर भादवि की धारा 414,188 ,34 और 52 बंदी अधिनियम के तहत आरोप गठन किया गया है।
विशेष अदालत ने अनंत सिंह,रीतलाल यादव और विजय कृष्ण को अपने गवाह को पेश करने को कहा है।(Mokama Online)
विशेष अदालत ने अनंत सिंह,रीतलाल यादव और विजय कृष्ण को अपने गवाह को पेश करने को कहा है।इसके लिए 18 अप्रैल की तारीख दी गई है।यह पूरा मामला बेउर थाना कांड संख्या 188/ 2015 से जुड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि 17 सितंबर 2015 को आदर्श कारा पटना में कई गई औचक छापेमारी के दौरान इन आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सामान जैसे चाकू, नकद रुपये और मोबाइल बरामद किए गए थे।इस छापेमारी की घटना को लेकर बेउर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इन चारों दबंग नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है।(Mokama Online)
अब इन चारों दबंग नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है।सभी नेताओं की छवि दबंग नेता की तरह रही है।पप्पु यादव का नाम एक नेता की हत्या तक में आया था, पूर्व सांसद विजय कृष्ण पर भी एक ट्रांसपोर्टर की हत्या का आरोप लगा है, दानापुर विधायक रीतलाल यादव भी पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।मोकामा विधायक अनंत सिंह के लदमा आवास से AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए थे।(Anant Singh Ritlal Yadav Vijay Krishna Rajesh)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।