मोकामा विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबियत

मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह की तबियत खराब होने की सूचना आ रही है।अनंत सिंह आज शुक्रवार को 12:35 बजे दोपहर को मेडिकल जांच के लिए जब पटना एम्स पहुंचे तो उनके कान में तेज दर्द होने लगा। चिकित्सकों ने जब उनके मुंह में पाइप लगा मशीन डाला तो उन्हें उल्टी होने लगी।डॉक्टर की टीम ने तीन बार कोशिश की गई पर हर बार उल्टी होने पर चिकित्सकों ने उन्हें दर्द की दवा देकर सप्ताह बाद फिर से जांच के लिए बुलाया है। अगली बार उन्हें आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि विधायक मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर में हैं और काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कमेटी बने है। गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष विधायक ने अपनी बीमारियों के बारे में चिकित्सकों को पूरी जानकारी दी थी। विधायक को रीढ़ की हड्डी तथा कमर में दर्द की शिकायत काफी दिनों से रह रहा है। उन्हें न तो आवाज सुनाई देती है और न ही वे बोल पाते हैं। मेडिकल बोर्ड में उपस्थित ईएनटी व हड्डी रोग विशेषज्ञों ने उनकी पूरी जांच करने के बाद उन्हें ईएनटी से संबंधित दो नया टेस्ट कराने की अनुशंसा की है। इस जांच के बाद ही उन्हें दवा दी जाएगी। मालूम हो कि बेउर जेल में बंद विधायक बीमारी के कारण बहुत दिनों से कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जा सके हैं। न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने उनकी मेडिकल जांच कराए जाने का आदेश दिया गया है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!