अनंत सिंह बने विशिष्ट अतिथि, वायरल हुआ सरकारी आमंत्रण पत्र।
अनंत सिंह बने विशिष्ट अतिथि,वायरल हुआ सरकारी आमंत्रण पत्र।(Anant Singh became the special guest letter viral)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक एक बार फिर चर्चा में हैं।सोशल मीडिया पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन का एक आमंत्रण पत्र वायरल हो रहा है ।इस पत्र में पटना साहिब में होने वाले महोत्सव में अनंत सिंह को विशिष्ट अतिथि बनाया गया। अब सोशल मीडिया पर लोग जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह को विशिष्ट अतिथि बनाये जाने पर एतराज कर रहे हैं।(Anant Singh became the special guest letter viral)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा विधायक अनंत सिंह पिछले कई सालों से संगीन अपराध के आरोप में जेल में बंद हैं।(Mokama Online)
ज्ञात हो की मोकामा विधायक अनंत सिंह पिछले कई सालों से संगीन अपराध के आरोप में जेल में बंद हैं।पिछले हफ्ते ही जेल प्रशासन ने उन्हें मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा था और उनपर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।उन्हें पटना के बेउर जेल से भागलपुर जेल भेजने की भी अनुसंशा की गई है।(Anant Singh became the special guest letter viral)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है।(Mokama Online)
सोशल मीडिया पर इस आमंत्रण पत्र के वायरल होने पर पूर्व मुख्य सचिव विकाश दुबे ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है।इसमें शामिल होना या नहीं होना उनपर निर्भर करता है।(Anant Singh became the special guest letter viral)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।