मोकामा में विधि विधान से मनाया जा रहा है अनंत चतुर्दशी।
मोकामा में विधि विधान से मनाया जा रहा है अनंत चतुर्दशी।(Anant Chaturdashi is being celebrated in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।आज हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि है। आज के दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा होती है।मोकामा में भी अनंत चतुर्दर्शी का पर्व पूरे विधि विधान से मनाया जा रहा है।(Anant Chaturdashi is being celebrated in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के ठाकुरबाड़ी और मंदिरों में सुबह से ही काफी भीड़ देखी जा रही थी।(Mokama Online)
मोकामा के ठाकुरबाड़ी और मंदिरों में सुबह से ही काफी भीड़ देखी जा रही थी।पूजा के बाद 14 गांठ वाले अनंत धागे को हाथ में धारण किया जाता है।इस वर्ष अनंत चतुर्दर्शी पर बेहद ही शुभ योग बन रहा है इसलिए भी आज के दिन का महत्व बढ़ गया है।(Anant Chaturdashi is being celebrated in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पिछले कई दिनों ने बाजार रंग बिरंगे अनंत धागा से भरा पड़ा था। (Mokama Online)
पिछले कई दिनों ने बाजार रंग बिरंगे अनंत धागा से भरा पड़ा था। फल फूल के दुकान पर भीड़ देखी जा रही थी।सुबह से ही लोग पंडित जी से अनंत चतुर्दर्शी की कथा श्रवण कर रहे हैं।मान्यता है कि आज के दिन अनंत चतुर्दशी की कथा श्रवण या पाठ करने से सभी पाप मिट जाएंगे और मृत्यु के बाद वैकुंठ धाम में भगवान विष्णु के चरणों में जगह मिलेगी।(Anant Chaturdashi is being celebrated in Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।