टाल फार्मर्स के डायरेक्टर आनन्द मुरारी ने सीआरपीएफ में हॉर्टि पंचर की तकनीक शेयर की।
टाल फार्मर्स के डायरेक्टर आनन्द मुरारी ने सीआरपीएफ में हॉर्टि पंचर की तकनीक शेयर की।(Anand Murari shares horti puncture in CRPF Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।टाल फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर आनंद मुरारी ने मोकामा घाट सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में हॉर्टि पंचर की तकनीक को शेयर किया।उन्होंने कई फलदार पौधों में इस तकनीक का डेमो देकर अधिकारियों को इसके लाभ से अवगत कराया।(Anand Murari shares horti puncture in CRPF Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ज्ञात हो कि हॉर्टि पंचर एक अभिनव तकनीक है, यह बागवानी में पहली बार हुआ है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि हॉर्टि पंचर एक अभिनव तकनीक है, यह बागवानी में पहली बार हुआ है। 2015 में श्री सुरेश बी देसाई द्वारा हॉर्टि पंचर की तकनीक को विकसित किया गया था। श्री देसाई 1990 से ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं। उन्होंने जैविक खेती में बहुत सी तकनीकों का आविष्कार किया था और हजारों किसानों को प्रशिक्षित भी किया। इन्होंने एक्यूपंचर द्वारा हजारों फलदार वृक्षों पर हॉर्टी पंचर उपचार किया।(Anand Murari shares horti puncture in CRPF Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
विभिन्न स्थानों पर इसका परिणाम बहुत ही अद्भुत रहा है।(Mokama Online)
विभिन्न स्थानों पर इसका परिणाम बहुत ही अद्भुत रहा है। अब उनके द्वारा इसे तकनीक को सभी किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आज इस अवसर पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर मोकामाघाट के डीआईजी सुनीत राय ,कमाडेंट प्रवीण शर्मा, टाल फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड के डायरेक्टर आनंद मुरारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव शेखर शाही, चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।(Anand Murari shares horti puncture in CRPF Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।