आर्य कन्या उच्च विद्यालय में मनाया गया अमृत महोत्सव।
आर्य कन्या उच्च विद्यालय में मनाया गया अमृत महोत्सव।(Amrit Mahotsav celebrated Arya Kanya High School)
बिहार।पटना।मोकामा। देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज आर्य कन्या उच्च विद्यालय मोकामा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।तिरंगा यात्रा में छात्राओं के साथ साथ शिक्षक भी शामिल हुए। शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा की कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्राओं को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।(Amrit Mahotsav celebrated Arya Kanya High School)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों द्वारा पेड़ लगाए गए। पूरा विद्यालय परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज रहा था।(Mokama Online)
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिमन्यु कुमार, राजेन्द्र कुमार,कुमारी प्रियंका, संजीव कुमार, अमित कुमार, पिंकी कुमारी, शशि रश्मि, निर्मला कुमारी और मो. शबिर आलम शामिल थे।इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों द्वारा पेड़ लगाए गए। पूरा विद्यालय परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज रहा था। हाथों में तिरंगा थामे छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।(Amrit Mahotsav celebrated Arya Kanya High School)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कृतज्ञ होना है उनके लिए जो हँसते हँसते फाँसी के फंदे से झूल गए। अमर कर गए उस धरा को जँहा उन्होंने जन्म लिया था।(Mokama Online)
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।देश की आजादी में योगदान देने वालों को याद करने का समय है। हमें उनकी कुर्बानी का सम्मान करना है । कृतज्ञ होना है उनके लिए जो हँसते हँसते फाँसी के फंदे से झूल गए। अमर कर गए उस धरा को जँहा उन्होंने जन्म लिया था।(Amrit Mahotsav celebrated Arya Kanya High School)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।