ब्रह्माकुमारीज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई अद्भुत झांकी।
ब्रह्माकुमारीज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई अद्भुत झांकी।(Amazing tableau by Brahma Kumaris Ajadi ka Amrit)
बिहार।पटना।मोकामा।देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज मोकामा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। तिरंगा संग चल रही इस शोभा यात्रा में कई झांकी भी थी जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।(Amazing tableau by Brahma Kumaris Ajadi ka Amrit)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निशा दीदी जी के नेतृत्त्व में ब्रह्माकुमारी के भाई-बहनों द्वारा शोभायात्रा संग मनमोहन झाँकी निकाली गई।(Mokama Online)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मोकामा सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी निशा दीदी जी के नेतृत्त्व में ब्रह्माकुमारी के भाई-बहनों द्वारा शोभायात्रा संग मनमोहन झाँकी निकाली गई।जिसमें खास आकर्षण झॉंकी में बनी “भारत माता “यात्रा में शामिल नन्हे बच्चे,बुजुर्ग,बूढी माताएँ सहित हर उम्र के लोग शामिल हुए।(Amazing tableau by Brahma Kumaris Ajadi ka Amrit)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गायत्री भवन से निकल जयप्रकाश चौक,तेराहा चौक,गौशाला रोड,प्रफुल्ल चंद चाकी शहिद द्वार,रेलवे स्टेशन रोड,मोकामा नगर परिषद,थाना चौक होते वापिस गायत्री भवन पहुँची।(Mokama Online)
शोभायात्रा गायत्री भवन से निकल जयप्रकाश चौक,तेराहा चौक,गौशाला रोड,प्रफुल्ल चंद चाकी शहिद द्वार,रेलवे स्टेशन रोड,मोकामा नगर परिषद,थाना चौक होते वापिस गायत्री भवन पहुँची।(Amazing tableau by Brahma Kumaris Ajadi ka Amrit)

नगर वासियों को संदेश देते हुए बताया कि आज के दिन हम अपने अन्दर अच्छाईयों को धारण कर बुराईयों का त्याग करें ।(Mokama Online)
सेवाकेन्द्र पर पहुँच सबों ने मिलकर तिरंगा फहराया।ब्रह्माकुमारी निशा दीदी जी ने नगर वासियों को संदेश देते हुए बताया कि आज के दिन हम अपने अन्दर अच्छाईयों को धारण कर बुराईयों का त्याग करें ।यही सही मायने में हम सब के लिए सच्ची आजादी है।इस आजदी को पाने के लिए न जाने कितनों ने अपने जीवन की कुर्बानियाँ दी।आज के दिन उनका भी हम सब दिल से धन्यवाद करें।(Amazing tableau by Brahma Kumaris Ajadi ka Amrit)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।