शादी ,समर्पण की बेगुसराय की यह कहानी अद्भुत है।(Amazing Story Of Marriage Life Insurance Policy)
बिहार।पटना।मोकामा।आजकल शादी व्याह जितनी खर्चीली हो गई रिश्ते उतने ही कमजोर हो रहे हैं। सामाजिक पारिवारिक रिश्ते खोखले होते जा रहे हैं।मगर शादी ,सिंदूर और समर्पण की यह कहानी आपको अंदर तक झकझोर देगी।एक पति 10 बर्षों से कोमा गई पत्नी के साथ खुशी खुशी जी रहा है।(Amazing Story Of Marriage Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

स्वर्ग से जमीन पर उतरा यह जोड़ा बेगुसराय के बरौनी रिफाइनरी टाऊनशिप में रहता है।(Mokama Online)
स्वर्ग से जमीन पर उतरा यह जोड़ा बेगुसराय के बरौनी रिफाइनरी टाऊनशिप में रहता है।शादी के महज एक साल बाद पत्नी कोमा में चली गई । पति पिछले दस साल से पत्नी की सेवा कर रहा है।वागीश आनंद की पत्नी की जब डिलेवरी हो रही थी तो एक डॉक्टर की लापरवाही की वजह से वह कोमा में चली गई।उसने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया था। वागीश अपनी पत्नी सहित अपनी बेटी को भी उचित तरीके से पाल रहे हैं।(Amazing Story Of Marriage Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इससे पहले की खुशियां वागीश के घर पहुँचती एक डॉक्टर की लापरवाही ने ईशा को जीवन भर के लिए अपंग बना दिया। (Mokama Online)
वागीश की शादी ईशा कुमारी से 18 अप्रैल 2012 को हुई थी।26 अप्रैल 2013 को उसकी पत्नी ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया।इससे पहले की खुशियां वागीश के घर पहुँचती एक डॉक्टर की लापरवाही ने ईशा को जीवन भर के लिए अपंग बना दिया। ईशा कोमा में चली गई।कलेजे पर पत्थर रखकर वागीश ने ईशा का इलाज कराना शुरू किया।देश के सबसे आधुनिक अस्पताल मेदांता गुरुग्राम में ईशा 6 महीने भर्ती रही। उसके 2 साल तक दिल्ली में इलाज चला।अपनी पत्नी के इलाज के साथ साथ वागीश बरौनी रिफाइनरी में अपनी नौकरी भी कर रहे थे।29 अक्टूबर 2015 को ईशा को लेकर वह बेगुसराय आ गए।(Amazing Story Of Marriage Life Insurance Policy)
अब सुबह शाम वागीश अपनी पत्नी ईशा की सेवा में लगे रहते है कि एक वह स्वस्थ हो जाएगी। (Mokama Online)
उनके क्वार्टर का एक कमरा अस्पताल में तब्दील हो गया है।अब सुबह शाम वागीश अपनी पत्नी ईशा की सेवा में लगे रहते है कि एक वह स्वस्थ हो जाएगी।बेसुध पत्नी को देख निराश तो होते है पर जी जान से उसकी सेवा करते हैं।बेटी भी अब 10 साल की हो गई है।(Amazing Story Of Marriage Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
वागीश की पत्नी के कोमा में जाने के बाद शिक्षक की नौकरी मिली थी। (Mokama Online)
वागीश की पत्नी के कोमा में जाने के बाद शिक्षक की नौकरी मिली थी। उनकी पत्नी ने इस नौकरी के लिए बहुत मेहनत की थी।आज के भौतिक युग में ऐसी प्रेम कहानी देखने सुनने को नहीं मिलती।(Amazing Story Of Marriage Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।