अमरनाथ यात्रा के लिए मोकामा से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना।
अमरनाथ यात्रा के लिए मोकामा से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना।(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)
बिहार।पटना।मोकामा।श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह मोकामा और हाथीदह जंक्शन से रवाना हुआ। इस दौरान भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। ज्ञात हो कि श्री अमरनाथ यात्रा कोविड की वजह से पिछले 2 साल से बंद थी।रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे।(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

हाथीदह और मोकामा से लगभग 300 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। (Mokama Online)
हाथीदह और मोकामा से लगभग 300 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को स्टेशन तक छोड़ने के लिए सैकड़ों लोग पहुँचे हुए थे।श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार सुबह मोकामा से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया है।(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अमरनाथ जी की यात्रा पर आतंकी संगठन लश्कर ने धमकी दी है इसलिए अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।(Mokama Online)
अमरनाथ जी की यात्रा पर आतंकी संगठन लश्कर ने धमकी दी है इसलिए अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।कुछ आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है।(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)

मोलदियार टोला निवासी मनोज कुमार जो हर साल अमरनाथ जी की यात्रा में शामिल होते हैं।(Mokama Online)
मोलदियार टोला निवासी मनोज कुमार जो हर साल अमरनाथ जी की यात्रा में शामिल होते हैं।उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से अमरनाथ जी की यात्रा बन्द थी। महामारी को देखते हुए सरकार ने अमरनाथजी की यात्रा की अनुमति नहीं दी थी।इस साल श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है।(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)

दो साल बाद शुरू हुई अमरनाथ जी की यात्रा की शुरुआत इस बार 30 जून यानी कल से होने रही है।(Mokama Online)
दो साल बाद शुरू हुई अमरनाथ जी की यात्रा की शुरुआत इस बार 30 जून यानी कल से होने रही है।इस साल अमरनाथ जी की यात्रा 11 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलेगी।सभी श्रद्धालु बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा करेंगे।(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।