
अखिल भारतीय पंचायत परिषद् के अध्यक्ष श्री वाल्मिकी जी है जो मोकामा के औंटा गाँव से है. पूर्व में श्री वाल्मिकी जी इस गावं से मुखिया भी रह चुके है. आज अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सर्व्वोच पद पर आसीन होने पर भी बिलकुल सामान्य सा जीवन जीते है. सीधे मगर अनुशासित ,सहज मगर कर्मठ ,इस उम्र मैं भी युवाओ को मात देने की काबिलयत। ललक है पुरे हिन्दुस्तान भर में पंचायत परिषद को एक आदर्श रूप देने की।
नए दौर मैं पंचायत परिषद को भी नए रंग में ढालने को बेताब हैं . स्किल डेवलपमेंट ,रूरल बिज़नेस डेवलपमेंट ,पंचायत स्टोर ,बायो गैस इलेक्ट्रिक सिस्टम, सूचना प्रौद्योगिक का इस्तेमाल और शिक्षा जैसे क्षेत्र मैं नए नए प्रयोग कर रहे है. अभी जबकि इनका कार्यकाल अपने शैशवास्था मैं है। मगर इनका संकल्प सारे सपने पुरे कर लेने का है.
हमें गर्व है मोकामा के इस लाल पर.