वैक्सीन ट्रायल में शामिल सभी 27 वालंटियर स्वस्थ

महामारी से पूरी दुनिया परेशान है ,येसे में एक राहत की खबर पटना AIIMS  से आ रही है जंहा वैक्सीन के मानव परीक्षण का पहला चरण पूरा हुआ है . इस परिक्षण में शामिल सभी वालंटियर स्वस्थ हैं.वालंटियरों की स्वास्थ्य समीक्षा उपरांत डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि पहला चरण एकदम सफल रहा है.इसमें 27 वालंटियर इसमें शामिल हुए थे ये सभी स्वस्थ हैं. अब इन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज 29 जुलाई से दिया जाएगा. 2 सप्ताह बाद पूनः इनकी जाँच की जाएगी .यह वैक्‍सीन आइसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा बनाया जा रहा है.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!