25 कड़ोड़ दिया अक्षय कुमार ने,सुरेश रैना ने दिए 52 लाख

कोरोना की आपदा से पूरा देश जूझ रहा है.संकट की घड़ी में लोग मुसीबत से घिरे एक एक रोटी के लिए परेशान हैं .येसे समय में फिल्मस्टार अक्षय कुमार ने 25 कड़ोड़ रूपये प्रधानमन्त्री राहत कोष में दान कर दिए हैं . प्रधानमन्त्री मोदी ने इस पहल का स्वागत किया है.उन्होंने पाने ट्विटर पर लिखा है कि ” यह वो समय है, जब सिर्फ़ लोगों की ज़िंदगी मायने रखती हैं। और हमें हर वो काम करना है, जो ज़रूरी है, चाहे जो करना पड़े. मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड के लिए अपनी बचत से 25 करोड़ की राशि का सहयोग करता हूं. आइए, जानें बचाएं, जान है तो जहान है.”

भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार को 52 लाख रूपये की मदद देने का ऐलान किया है.उन्होंने भी अपने ट्विटर पर यह बाते शेअर किया है .” यह ऐसी घड़ी है जब हम कोविड 19 को हराने में अपनी थोड़ी सी सहायता दे सकते हैं। मैं कोरोना की इस जंग के लिए 52 लाख रूपये (31 लाख रूपये पीएम राहत कोष और 21 लाख यूपी मुख्यमंत्री राहत कोष) देने की घोषणा करता हूं। आप भी कृपया अपनी तरफ से योगदान करेंग। जय हिन्द “

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!