502 से अक्षरा फरार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार ।

502 से अक्षरा फरार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार ।(Akshara absconding from 502 police pasted notice)

बिहार।पटना।भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मुसीबतें बढ़ती नज़र आ रही हैं।बिहार पुलिस ने अभिनेत्री को भगोड़ा घोषित कर दिया है।अभिनेत्री अक्षरा सिंह के पटना कंकड़बाग अवस्तिथ देव सिद्धि प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट न. 502 पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के फरार होने का इश्तेहार चिपकाया है।(Akshara absconding from 502 police pasted notice)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Akshara absconding from 502 police pasted notice
विज्ञापन

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ 2 महीने पहले एक गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।(Mokama Online)

पूरा मामला अप्रैल 2021 में बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के एक फंक्शन में डांस पार्टी के दौरान फायरिंग का है।इसी मामले में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ 2 महीने पहले एक गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए अभिनेत्री अक्षरा अबतक हाजिर नहीं हुई हैं।इसी के आलोक में पुलिस ने कार्यवाई की है।(Akshara absconding from 502 police pasted notice)

Akshara absconding from 502 police pasted notice
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

लालगंज के पूर्व विद्यायक मुन्ना शुक्ला के एक पारिवारिक कार्यक्रम में डांस पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी। (Mokama Online)

लालगंज के पूर्व विद्यायक मुन्ना शुक्ला के एक पारिवारिक कार्यक्रम में डांस पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी।इस मामले में पुलिस द्वारा पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, उनकी धर्मपत्नी अन्नू शुक्ला, उनके बॉडीगार्ड और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर वैशाली थाना में केस दर्ज किया गया था।(Akshara absconding from 502 police pasted notice)

अभिनेत्री के वकील अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इश्तेहार चिपकाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (Mokama Online)

अभिनेत्री के वकील अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें इश्तेहार चिपकाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा कि अभिनेत्री भरतीय कानून में पूरा विश्वास करती हैं।इस केस में अग्रिम जमानत के किये आवेदन दाखिल किया जा चुका है।इस आवेदन के आलोक में 17 नवम्बर को सुनवाई होना है।(Akshara absconding from 502 police pasted notice)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!