अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 73वां स्थापना दिवस मनाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोकामा शाखा ने अपना 73वां स्थापना दिवस मनाया।शहर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस का आयोजन किया। संगोष्ठी को परिषद के कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पारस जी ,कार्यकरिणी सदस्य अभिषेक राज, मो. आसिफ अली के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक राज ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभिषेक राज जी ने कहा कि वर्तमान समय की स्थिति को नियंत्रित करने में युवाओं की भूमिका अग्रणी होनी चाहिए। यदि देश को आगे ले जाने को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक युवा कार्य करेंगे तो निश्चित ही भारत विश्व गुरु बन जाएगा। 

वहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पारस जी ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल (73 वर्ष) से ही एक सुदृढ़ व सक्षम भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। 

मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए अभाविप के कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। 

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!