भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मोकामा के गौरवगाथा में एक नया पन्ना जुड़ गया जब आशीष राज ने राजपथ पर परेड में हिस्सा लिया।अब 28 जनवरी को प्रधानमंत्री निवास में होने वाले पीएम रैली में भी हिस्सा लेंगे आशीष राज।आशीष राज मोकामा के मोल्दियार टोला निवासी गायक डॉ मंजय कश्यप इंडिया के पुत्र हैं।
आशीष राज वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज पटना में बीएससी पार्ट 2 के छात्र हैं।उन्होंने बिहार झारखण्ड एन.सी.सी वायुसेना विंग (2021) के बेस्ट कैडेट के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया।
आशीष के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने पर मोकामा में हर्ष और उल्लास का वातावरण है ।परिजन और रिश्तेदार ने आशीष को परेड में देख कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।