मोकामा स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान 151 यात्री से 88 हजार की हुई वसूली।
मोकामा स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान 151 यात्री से 88 हजार की हुई वसूली।(88 thousand recovered from 151 passengers Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 11 नवम्बर 2022 को मोकामा रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी पटना के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा के द्वारा मोकामा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले ट्रेनों के महिला व दिव्यांग कोचो को चेक किया गया।(88 thousand recovered from 151 passengers Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ,सीआईटी पटना और टीटीई स्क्वॉड के अधिकारी भी शामिल थे।(Mokama Online)
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ,सीआईटी पटना और टीटीई स्क्वॉड के अधिकारी भी शामिल थे।इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 151 लोगों को पकड़ा गया जिनसे 88080 रुपये वसूल किये गए।दिव्यांग कोच में 22 सामान्य यात्री यात्रा कर रहे थे जिनसे कुल 11000 रुपये वसूल किये गए।महिला कोच में 51 पुरुष यात्री यात्रा कर रहे थे जिनसे 25500 का जुर्माना वसूला गया।बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 78 थी जिनसे 51580 रुपये का जुर्माना वसूला गया।(88 thousand recovered from 151 passengers Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बेटिकट या दिव्यांग कोच में यात्रा करना दंडनीय अपराध है। (Mokama Online)
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 24 अधिकारी शामिल थे जिसमें आरपीएफ के कुल 11 अधिकारी,जीआरपी के कुल 6 अधिकारी जबकि टिकट चेकिंग के 7 अधिकारी शामिल थे।ज्ञात हो कि पुरुष यात्रियों का महिला कोच में यात्रा करना एक निंदनीय अपराध है। बेटिकट या दिव्यांग कोच में यात्रा करना दंडनीय अपराध है। बेटिकट यात्रा करने पर पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल भेजे जाने का प्रावधान है।(88 thousand recovered from 151 passengers Mokama)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।