गौरव राय द्वारा 77 वां सेनेट्री वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किया गया।
गौरव राय द्वारा 77 वां सेनेट्री वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किया गया।(77th Sanitary Vending Machine by Gaurav Rai)
बिहार।पटना।आज दिननके 17/07/22 को oxcygen मैन श्री गौरव राय के द्वारा माँ ब्लड बैंक में 77वाँ सैनेटरी वेण्डिंग मशीन लगाया गया। इस सैनेटरी वेण्डिंग मशीन का उद्घाटन श्रीमती वंदना जी के द्वारा किया गया।माँ ब्लड बैंक के सदस्य श्री मुकेश हिसारिया जी श्री साजन जी ने अंग वस्त्र और माँ वैष्णोदेवी का चित्र देकर श्रीमती वंदना जी का स्वागत किया गया।(77th Sanitary Vending Machine by Gaurav Rai)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस अवसर पर श्री उत्तम कुमार, डॉक्टर और अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थे।(Mokama Online)
इस अवसर पर श्री उत्तम कुमार, डॉक्टर और अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थे। श्री मुकेश हिसारिया जी ने बताया की ब्लड बैंक के आस पास के लोगों को सैनेटरी पैड मुफ़्त में माँ वैष्णोदेवी समिति के द्वारा दिया जाएगा॥ श्री गौरव राय ने बताया की ये 77 वीं मशीन है और बहुत जल्द ये संख्या 100 पर होगी। पहले परिवार और अब दोस्तों का साथ मिल रहा है॥ प्लान 750 विद्यालय और कॉलेजों में लगवाने का है कठिन है लेकिन असंभव नहीं है।इस माह अभी तक 19 जगहों पर पैड की refeling करायी जा चुकी है।(77th Sanitary Vending Machine by Gaurav Rai)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।