बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रेकॉर्ड बढोत्तरी, 12 दिन में 627 की मौत
पटना। कोरोना संक्रमितों की संख्या में आये दिन रेकॉर्ड बढोत्तरी हो रही है। विशेष रूप से बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1227 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसी अवधि के दौरान 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
विभाग के अनुसार पिछले 24 घँटों में 62,215 लोगों के सेम्पल की जांच की गई। इनमें से 1227 के सेम्पल पॉजिटिव मिले। 13 अगस्त के बाद से अब तक राज्य में 1,23,383 नए मामले आए। हालांकि इनमें से 1,01,362 अब रिकवर हो चुके हैं जबकि 627 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल राज्य में 21,392 सक्रिय मामले हैं।
वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 31 लाख पहुँच गई है। जबकि मरने वालों की 57, 500 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घँटों के दौरान देश में 836 लोगों की मौत हुई है। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि दुनिया में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज भारत में सामने आए हैं। साथ ही सबसे ज्यादा मौत भी भारत में ही हुई है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।