मोकामा में 51 प्रतिशत हुआ मतदान, 21 ईवीएम में आई खराबी
मोकामा। मोकामा विधानसभा क्षेत्र में करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ। तीनों प्रखंडों में सर्वाधिक 54.50 प्रतिशत मतदान मोकामा में जबकि घोसवरी में 53.69 और पण्डारख प्रखंड में 48 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक जहाँ मात्र 18 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी आंकड़ा पहुंचा।
मतदान के दौरान 21 जगहों पर ईवीएम में खराबी आई। सर्वाधिक 15 ईवीएम में तकनीकी खराबी मोकामा प्रखंड में आई। घोसवरी और पंडारक प्रखंड में तीन तीन ईवीएम में खराबी आई। इन सभी ईवीएम को बदला गया और मतदाताओं ने अपना मतदान किया।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।