48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 के उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का हूआ भव्य स्वागत।

48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 के उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का हूआ भव्य स्वागत।(48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22)

बिहार।पटना।मोकामा।बिहार की राजधानी पटना में 31 अगस्त से प्रारंभ हुई 48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का 4 सितम्बर को समापन हो गया ।इस खेल समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया गया था।48 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ,खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री आलोक मेहता सिहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।(48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22
विज्ञापन

बिहार की जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी टीम ने नेशनल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल यानी कि दूसरा स्थान प्राप्त किया है।(Mokama Online)

बिहार की जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी टीम ने नेशनल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल यानी कि दूसरा स्थान प्राप्त किया है।कबड्डी के इतिहास में बिहार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। सबसे अधिक गर्व की बात इस बिहार की टीम में मोकामा की दो बेटियां भी खेल रही थी। नैंसी प्रिया कप्तान थी इस उपविजेता टीम का, जबकि सुमन ने बेहतरीन खेल से सबका दिल जीत लिया।(48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22)

48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा रेलवे स्टेशन पर नैंसी और सुमन के स्वागत में स्थानीय ग्रामीण सहित कबड्डी कोच मो. इल्यास भी आये हुए थे।(Mokama Online)

आज मोकामा रेलवे स्टेशन पर नैंसी और सुमन के स्वागत में स्थानीय ग्रामीण सहित कबड्डी कोच मो. इल्यास भी आये हुए थे। सभी ने दोनों खिलाड़ियों का फूल माला से स्वागत किया।संकट मोचन मन्दिर के पास सरदार गुरजीत सिंह ने दोनों खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मोकामा घाट के सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू जी ने दोनों खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।(48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22)

48th Junior National Kabaddi Girls Competition 22
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!