पटना AIIMS के 400 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर

कोरोना महामारी के बीच एक बुरी खबर आ रही है.बिहार की राजधानी पटना के AIIMS के 400 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं. 6 सूत्री मांग को लेकर यह हड़ताल किया जा रहा है .सभी स्टाफ गेट पर खड़े है और अपनी मांग पूरी करवाने की जिद पर अड़े हैं.सभी स्टाफ बेदी एंड बेदी से स्टाफ नर्स नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पिछले कई सालों से AIIMS में कार्यरत हैं,उनकी मांग है कि उन्हें भी AIIMS के मूल स्टाफ की तरह दर्जा दिया जाय.

उन्होंने अपनी 6 मांगों की लिस्ट सम्बंधित अधिकारीयों को सौपं दी है.

1.समान काम समान वेतन की केंद्र सरकार के नियम-नीतियों को देखते हुए हमारी सैलरी को भी बढ़ाया जाए.

2.AIIMS के सदस्य और हमारी ड्यूटीज को देखते हुए हमारी भी छुट्टियां बढ़ाई जाएं.

3.परमानेंट स्टाफ की तरह मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए और हमारे परिवार का भी हेल्थ कार्ड बनाया जाए.

4.उनको परमानेंट बहाली में भी वरीयता और प्राथमिकता दी जाए.

5.उनका कोई भी साथी अगर AIIMS छोड़कर जाता है तो उसको AIIMS के लेटर पैड पर कार्य करने का अनुभव (Experience letter) AIIMS प्रबंधन की ओर से दिया जाए.

6.AIIMS थर्ड पार्टी से हटाकर AIIMS के अधीन लिया जाए और हमें जॉब सिक्योरिटी दी जाए.

सभी स्टाफ ने मिलकर अपनी मांग राखी है और उनका कहना है कि AIIMS के सारे कॉन्ट्रैक्ट नर्सिंग स्टाफ एक साथ काम बहिष्कार करेंगे, जिसका दोषी AIIMS प्रशासन रहेगा.आने वाली सभी मुसीबतों के लिए AIIMS प्रशासन जिम्मेदार होगा.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!