CRPF मोकामा घाट ग्रुप सेंटर के 40 जवानों ने किया रक्तदान।
CRPF मोकामा घाट ग्रुप सेंटर के 40 जवानों ने किया रक्तदान।(40 jawans of CRPF Mokama Ghat donated blood)
बिहार।पटना।मोकामा।Central Reserve Police Force ( CRPF ) और शौर्य गंगा के द्वारा कल 26 मई 2022 को CRPF ग्रुप सेंटर, मोकामाघाट मे एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था।इस रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को एक ब्लड डोनर कार्ड, ब्लड बैंक प्रस्तुति पत्र और शौर्य गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया।(40 jawans of CRPF Mokama Ghat donated blood)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस रक्तदान शिविर मे CRPF ग्रुप सेंटर मोकामाघाट के DIG सुनीत कुमार, DC उपेंद्र सिंह मौजूद थे।(Mokama Online)
कल के इस रक्तदान शिविर मे CRPF ग्रुप सेंटर मोकामाघाट के DIG सुनीत कुमार, DC उपेंद्र सिंह, ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ राकेश रंजन, शौर्य गंगा के अंशुमन, मानव कल्याण मोकामा टीम से कुमार मंगलम और अमन कुमार, जयमंगला वाहिनी से सुमन्त कुमार मौजूद थे।(40 jawans of CRPF Mokama Ghat donated blood)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मानव कल्याण मोकामा टीम से कुमार मंगलम, अमन कुमार शौर्य गंगा से अंशुमन कुमार और कुमार मंगलम को सम्मानित किया गया।(Mokama Online)
CRPF ग्रुप सेंटर मोकामाघाट के द्वारा ब्लड बैंक से डॉ. राकेश रंजन,रंजन कुमार , नितेश कुमार , संजय कुमार ,मानव कल्याण मोकामा टीम से कुमार मंगलम, अमन कुमार शौर्य गंगा से अंशुमन कुमार और कुमार मंगलम को सम्मानित किया गया।40 jawans of CRPF Mokama Ghat donated blood)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।