अनंत सिंह के 4 सेवादार भेजे गए भागलपुर, क्या है जेल मैनुअल?
अनंत सिंह के 4 सेवादार भेजे गए भागलपुर, क्या है जेल मैनुअल?(4 servitors of Anant Singh were sent to Bhagalpur)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधयाक अनंत सिंह की सेवा में लगे 4 सेवादार को भागलपुर जेल भेज दिया गया है।ज्ञात हो कि मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह एक केस में आदर्श कारा बेउर में बंद हैं।पिछले 6 अप्रैल को पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह और SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों की टीम ने बेउर जेल के बन्दी वार्ड में छापेमारी की थी।(4 servitors of Anant Singh were sent to Bhagalpur)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अचानक हुई इस छापेमारी में मोकामा विधायक अनंत सिंह के वार्ड में मोबाइल और आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई थीं।(Mokama Online)
बेउर जेल में अचानक हुई इस छापेमारी में मोकामा विधायक अनंत सिंह के वार्ड में मोबाइल और आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई थीं।विधायक अनंत सिंह के वार्ड में 9 सेवादार भी मिले थे।इनमें से कई सेवादार अनंत सिंह के वार्ड में सेवादार के रूप में अनाधिकृत थे।(4 servitors of Anant Singh were sent to Bhagalpur)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अनंत सिंह ज्यादा से ज्यादा दो सेवादार रख सकते थे परंतु वँहा नौ सेवादार पाए गए थे। (Mokama Online)
अनंत सिंह ज्यादा से ज्यादा दो सेवादार रख सकते थे परंतु वँहा नौ सेवादार पाए गए थे। जेल मैन्युअल के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया था।एक कक्षपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।अनंत सिंह के सेवा में लगे चार सेवादारों के ऊपर जांच बैठाई गई और उन्हें छः महीने के लिए भागलपुर कारा भेजने की कार्यवाई की गई।(4 servitors of Anant Singh were sent to Bhagalpur)

ज्ञात हो कि अनंत सिंह मोकामा से लगातार पांचवीं वार विधायक चुने गए हैं।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि अनंत सिंह मोकामा से लगातार पांचवीं वार विधायक चुने गए हैं।पहले जदयू, फिर निर्दलीय और फिर राजद के चिन्ह पर उन्होंने चुनाव जीता है।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।