4 मोटरसाइकिल लुटेरे गिरफ्तार, सड़क लूट कांड का हूआ सफल उदभेदन।
4 मोटरसाइकिल लुटेरे गिरफ्तार,सड़क लूट कांड का हूआ सफल उदभेदन।(4 motorcycle robbers arrested by barh police)
बिहार।पटना।बाढ़।सड़क पर पिस्तौल दिखा कर मोटरसाइकिल लूटने वाले 4 अपराधियों को बाढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।10 मई को अगवानपुर के विश्वनाथ प्रताप सिंह को बाढ़ NTPC अपने ड्यूटी जाने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार 4 अपराधियों ने पिस्तौल का का भय दिखा कर उनकी मोटर सायकिल और उनका पर्स जिसमे 2500 रुपया और कुछ कागजात लूट लिया।अगवानपुर के रहने वाले विश्वनाथ प्रताप सिंह ,पिता शैलेश प्रताप सिंह ने इसकी सूचना बाढ़ थाना को दी।इस संबंध में बाढ़ थाना कांड संख्या 276/22 दिनांक 11/05/22 धारा 392 भा.द.वि. दर्ज किया गया।(4 motorcycle robbers arrested by barh police)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोटरसाइकिल लूट की इस घटना के उदभेदन को लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा अनमण्डल स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।(Mokama Online)
मोटरसाइकिल लूट की इस घटना के उदभेदन को लेकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा अनमण्डल स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।इस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना संकलन करना शुरू किया।इस टीम द्वारा अनुसंधान में यह बात सामने आई कि एक ही अपराध शैली से बाढ़ एवं बख्तियारपुर थाना में लगातार तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । 08/05/22 को बख्तियारपुर में फोरलेन पर एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।इस घटना में वादी की मोटरसाइकिल ,मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया गया था।11/05/22 को बख्तियारपुर फोरलेन पर सत्यम होटल के पास एक लूट की घटना कारित की गई जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा एक मोटरसाइकिल लूट लिया गया था। उसी दिन 11/05/22 को बाढ़ में विश्वनाथ प्रताप सिंह से भी अपराधियों ने मोटरसाइकिल और उनका पर्स लूट लिया था।(4 motorcycle robbers arrested by barh police)

गठित टीम ने सभी पहलुओं पर गहराई से जाँच की ।अनुसंधान के क्रम में एक गिरोह की पहचान की गई।(Mokama Online)
गठित टीम ने सभी पहलुओं पर गहराई से जाँच की ।अनुसंधान के क्रम में एक गिरोह की पहचान की गई।इस गिरोह के कुछ सदस्य पूर्व में भी लूट पाट के कांड में संलिप्त रहे हैं।15/05/22 को इस गिरोह द्वारा हथियार के बल पर लूट पाट करने की एक योजना का पता चला।सूचना के आधार पर गठित टीम ने त्वरित कार्यवाई की और सिकन्दरपुर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास अवैध हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बनाते हुए कुल पाँच अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाढ़ थाना कांड स. 284/22 दिनांक 15/05/22 धारा 399/402/411/412/34 भा. द.वि. एवं 25 (1-बी)ए 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है ।(4 motorcycle robbers arrested by barh police)

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति व्यान के आधार पर लूटी हुई मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।(Mokama Online)
इन अपराधकर्मियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा ,कुल 8 जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक सिगरेट का पैकेट तथा पूर्व में लूटी बख्तियारपुर में लूटी गई मोटरसायकिल, दो मोबाइल, लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति व्यान के आधार पर लूटी हुई मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।बाढ़ पुलिस द्वारा महज तीन दिन में बाढ़ बख्तियारपुर थाना अंतर्गत की गई लूटपाट का सफल उदभेदन कर लिया गया।बाढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना एवं तकनीकी टीम के द्वारा किया गया यह कार्य काफी प्रशंसनीय एवम सराहनीय है, जिसके लिए इस टीम को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा की जा रही है।(4 motorcycle robbers arrested by barh police)

कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है,छोटी पांडे,अभिषेक कुमार,सूरज कुमार, अमित राज और राजीव कुमार। (Mokama Online)
कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है,छोटी पांडे,अभिषेक कुमार,सूरज कुमार, अमित राज और राजीव कुमार। इनके पास से 2 देशी कट्टा ,8 गोली, 4 मोटरसाइकिल, मोबाइल,चाकू इत्यादि की बरामदगी हुई है।इन अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।इस कांड का सफल उदभेदन करने में बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन, पु.अ. नि. अनिरुद्ध कुमार,पु.अ. नि. धर्मेन्द्र कुमार, स.अ. नि. विनय कुमार सिंह, सिपाही मुकेश कश्यप ,देवदत्त कुमार, संतोष कुमार राय, मुकेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार भारती और डी. पी.सी. युगल यादव शामिल थे।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।