फंस गया थानेदार, थानेदार के घर EOU की रेड।

फंस गया थानेदार, थानेदार के घर EOU की रेड।(Mokama Online)

बिहार ।पटना।नीतीश कुमार की सुशासन के दावे को दागदार करने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्यवाई जारी है।पिछले तीन महीने से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर लगातार कार्यवाई हो रही है।अब इसी कड़ी में एक थानेदार के आवास पर EOU की रेड पड़ी है।भ्रष्ट थानेदार की कमाई पर EOU की नजर पड़ चुकी थी बस सही वक्त का इंतजार था।(376 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

376 Mokama Online News
विज्ञापन

थानेदार के पटना,औरंगाबाद के ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी चल रही है।(Mokama Online)

बिहार पुलिस के इस थानेदार के कई ठिकानों पर EOU की छपेमारी में काली कमाई का एक बड़ा हिस्सा हाथ लगने की बात बताई जा रही है।थानेदार के पटना,औरंगाबाद के ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी चल रही है।(376 Mokama Online News)

376 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

वैशाली थानाध्यक्ष के कार्यालय और आवास पर भी तलाशी चल रही है।(Mokama Online)

ज्ञात सूत्रों के अनुसार वैशाली के थानेदार संजय कुमार के पटना रूपसपुर के अभिमन्यु नगर ग्रीन सिटी आवास और औरंगाबाद रफीगंज के निवास पर EOU की छापे मारी की गई है।वैशाली थानाध्यक्ष के कार्यालय और आवास पर भी तलाशी चल रही है।थानेदार संजय कुमार के खिलाफ पुलिस मुख्यालय मद्य निषेध विभाग से लगातर शिकायत मिल रही थी।EOU ने अपनी जांच में इन शिकायतों को सही पाया।छापेमारी के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति और मीडिया को अंदर आने से रोक दिया गया है।थानेदार के घर पर रेड की खबर से भ्रष्ट पुलिस वालों में हड़कंप मचा हुआ है।(376 Mokama Online News)

Mokama Online
विज्ञापन

पिछले 6 महीने में 3 भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाइ की गई है।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि पिछले 6 महीने में 3 भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाइ की गई है। इससे पहले लालगंज थाना के थानाध्यक्ष भूषण शुक्ला और महनार SDPO कार्यालय में तैनात दरोगा अनिल कुमार को भी ED ने अपने शिकंजे में जकड़ा था।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!