मामूली फीस में मिलेगा अनुभवी डॉक्टरों से सलाह।

मामूली फीस में मिलेगा अनुभवी डॉक्टरों से सलाह।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के स्टेशन रोड अवस्थित ननंद आंख अस्पताल के प्रांगण में जिफ्फी हेल्थ ई क्लीनिक का शुभारंभ।ज़िफ़्फ़ीहैल्थ नीति आयोग और आयुष्मान भारत से मान्य एक ऐसा हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है जिसमें लोग टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के अनुभवी और कुशल डॉक्टरों से अपना इलाज करवा सकते हैं। मोकामा के लोगों को कम कीमत पर अच्छे और बड़े बड़े अस्पतालों के डॉक्टर से मिलेगी सलाह।दिल्ली, पूना,मुंबई और पटना के कई बड़े अस्पताल के डॉक्टर इस ई क्लीनिक के माध्यम से देश के ग्रामीण मरीजों का बेहद ही कम कीमत पर उपचार कर सकेंगे।मोकामा के लोग भी बड़े और अच्छे चिकित्सकों से अपना इलाज करवा सकते हैं।(375 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

375 Mokama Online News
विज्ञापन

ललन सिंह के कर कमलों से किया गया जिफ्फी हेल्थ ई क्लीनिक का शुभ उद्घाटन।(Mokama Online)

जदयू नेता नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कर कमलों से किया गया जिफ्फी हेल्थ ई क्लीनिक का शुभ उद्घाटन।इस मौके पर ललन सिंह ने बताया कि जिफ्फीहेल्थ के इस सेंटर से मोकामा के स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ सेवाएं मिल पाएंगी अभी उसके लिए लोगों को पटना ,दिल्ली या मुंबई का रुख करना पड़ता था।(375 Mokama Online News)

375 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

जिफ्फीहेल्थ आयुष्मान भारत ग्रैंड चैलेंज के सेमीफाइनलिस्ट है।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि जिफ्फी हेल्थ के आईओटी इंटीग्रेटेड ई-क्लिनिक के गुणवत्ता और प्रमाणिकता कई गुना इस बात से बढ़ जाती है कि ये नीति आयोग के कॉफ़ी टेबल मैगज़ीन में हेल्थकेयर अनुशंधान श्रेणी में भी प्रकाशित की गई है। इसके अतिरिक्त जिफ्फीहेल्थ आयुष्मान भारत ग्रैंड चैलेंज के सेमीफाइनलिस्ट है।इनके एक सह-संस्थापक, कस्तूरी झा को, वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग अवार्ड-2022 में शॉर्टलिस्ट कर जूरी राउंड के लिया बुलाया गया है। ये पुरस्कार नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में अयोजित किया गया है।(375 Mokama Online News)

Mokama Online
विज्ञापन

आप कहीं भी इलाज करायें तो आपको पुराने स्वास्थ्य रिकॉर्ड का फाइल ले जाने के झंझट से मुक्ति।(Mokama Online)

जिफ्फीहेल्थ के टेक्नोलॉजी के द्वारा पेशेंट के हृदय की धड़कन ब्लूटूथ इनेबल्ड स्टेथोस्कोप से डॉक्टर सैकड़ों-हजारो मील दूर बैठे एकदम क्लियर सुन सकते हैं और सतिक्तापूर्वक इलाज कर सकते हैं। दूसरी जो खास बात है कि यहां पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्ड भी बनता है और ज़िफ्फी हेल्थ का बना हुआ इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड उसके साथ जुड़ जाता है। यानी की आप कहीं भी इलाज करायें तो आपको पुराने स्वास्थ्य रिकॉर्ड का फाइल ले जाने के झंझट से मुक्ति।

Mokama Online
विज्ञापन

एक अतयंत महत्वपूर्ण फीचर है “माता-पिता की देखभाल” ।(Mokama Online)

एक अतयंत महत्वपूर्ण फीचर है “माता-पिता की देखभाल” । इससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में जीविकोपार्जन करने वाले भाई-बंधु अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल जिफ्फीहेल्थ के इस अनोखे 3-वे वीडियो कंसल्टिंग से महानगर में काम करते हुए रख सकते हैं।उपरोक्ता स्वास्थ्य लाभ के अलावा इनका 100 ई-क्लिनिक खोलने का संकल्प, जो की माननीय स्वास्थ्य मंत्री, श्री मंगल पांडे जी द्वारा उद्घाटन के समय लिया गया था, प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन भी करेगा।इस मौके पर ZiffyHealth के CEO, कैप्टन इंद्र कुमार झा, डॉ शरद, राजेश रंजन, प्रिंस कुमार, सुशील मिश्रा सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!