वाहन लूट कांड का सरगना बेगूसराय से गिरफ्तार।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।पिछले 13 फरवरी को बाढ़ से एक ऑटो किराए पर लेकर कुछ लोग मोकामा की तरफ आ रहे थे इसी क्रम में मोकामा से हाथीदह लाकर उसके चालक का हाथ पैर बांधकर जंगल में फेंक दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए थे ।(373 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

थानाध्यक्ष ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से दो आरोपियों को धर दबोचा था।(Mokama Online)
घटना की सूचना हाथीदह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह को दी उन्होंने तुरंत एक टीम गठित कर थानाध्यक्ष को इस मामले के उद्भेदन का आदेश दिया। थानाध्यक्ष ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से दो आरोपियों को धर दबोचा था।मुख्य सरगना राम शोभा साव इस कांड में फरार चल रहा था, जिसे कल रात बेगूसराय के लाखों ओपी क्षेत्र के इनियर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।मुख्य सरगना राम शोभा साव बहुत ही शातिर अपराधी है और यह जल्दी जल्दी अपना पता बदलता रहता है । (373 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मुख्य आरोपी राम शोभा साव पिता श्रवण साव भी लखीसराय जिले के पिपरिया गांव का ही रहने वाला है।(Mokama Online)
मुख्य आरोपी राम शोभा साव पिता श्रवण साव भी लखीसराय जिले के पिपरिया गांव का ही रहने वाला है। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया! और इस तरह पुलिस की तत्परता से इस मामले का सफल उद्भेदन हो गया।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।