चॉकलेट समझ बच्चे ने खाया वियाग्रा,अब डॉक्टर भी परेशान।
चॉकलेट समझ बच्चे ने खाया वियाग्रा,अब डॉक्टर भी परेशान।(Mokama Online)
बिहार।पटना।खगड़िया।आज कल जेम्स की नीली पीली चॉकलेट कैंडी बच्चों के बीच बड़ी पॉपुलर है।अपने बेहतरीन स्वाद के कारण यह जेम्स चॉकलेट बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है।अब इसी गलतफहमी में पांच वर्षीय एक बच्चे ने चॉकलेट समझकर वियाग्रा की 4 गोलियां खा ली।मैनफोर्स की वियाग्रा बिलकुल जेम्स चॉकलेट की तरह दिखती है।बच्चे के द्वारा वियाग्रा खाने के बाद उसके शरीर में काफी बदलाव आने लगा।(370 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बच्चे की बिगड़ती हालत पर उसके मां बाप डॉक्टर के पास ले गए।(Mokama Online)
बच्चे की बिगड़ती हालत पर उसके मां बाप डॉक्टर के पास ले गए।डॉक्टर भी बच्चे की हालत देखकर दंग रह गए।अपने तरह का यह पहला मामला था इसलिए डॉक्टर भी परेशान हो गए की आखिर इस बच्चे का इलाज किस तरह किया जाय।स्थानीय डॉक्टर ने पटना एम्स के एक शिशु रोग विशेषज्ञ को फोन लगाया और बच्चे के स्वास्थ बारे में बताया।(370 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बच्चे को जब उल्टी हुई तो उसे थोड़ी राहत मिली।(Mokama Online)
एम्स के डॉक्टर भी हैरान थे,उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई रिसर्च या डॉक्यूमेंट जानकारी में नहीं है।डॉक्टर साहब ने स्थानीय सदर अस्पताल के डॉक्टर को सलाह दी की बच्चे को उल्टी करवाया जाए ताकि वियाग्रा का असर खत्म हो सके।आनन फानन में बच्चे को नमक का पानी पिलाया गया ताकि उसे उल्टी हो।बच्चे को जब उल्टी हुई तो उसे थोड़ी राहत मिली।लगभग 1 घंटे बाद बच्चा सामान्य हुआ तो परिजनों और डॉक्टर को राहत मिली।(370 Mokama Online News)

वियाग्रा खाने के बाद बच्चे के शरीर में तेजी बदलाव आने लगा।(Mokama Online)
घटना खगड़िया जिला की बताई जा रही है जन्हा एक पांच वर्षीय बच्चे ने योन शक्ति वर्धक मैन फोर्स की वियाग्रा चॉकलेट समझ कर खा ली।वियाग्रा खाने के बाद बच्चे के शरीर में तेजी बदलाव आने लगा।बच्चे के गुप्तांग फूल गया और उसमें अलग तरह का कड़ापन आ गया।बच्चे को लगातार पसीना आने लगा।बच्चे की तबियत बिगड़ता देख परिजन आनन फानन में सदर अस्पताल ले कर गए।घंटे भर बाद बच्चे की हालत सामान्य हुई। अभी बच्चा अगले 24 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रहेगा।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।